PM Kisan Maandhan Yojana: भारत सरकारने ने किसान वर्ग के लिए बहोत सारी योजनाए शुरू की हैं जिसमें शामिल हैं Kisan Samridhi Kendra, Kisan Credit Card Program, PM KIsan Samman Nidhi, and PM Krishi Sinchayee Yojana. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंदर ३ सामान रु २००० की ३ किश्ते किसान भाइयो को दी जाती हैं | और अब भारत सरकारने Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana (PMKMY) किसानो के पेंशन के प्रावधान हेतु शुरू की है | इस योजना के हेतु किसान भाइयो को उनके वृद्धावस्था मैं उनके सहारे हेतु पेंशन प्रदान किया जाना हैं |
PM Kisan Maandhan Yojana मैं किसे मिलेगा पेंशन?
किसान मानधन योजना मैं उन छोटे किसानो को मिलेगा जिनके पास २ हेक्टर तक उपजाऊ जमीन हैं और जिन किसानो की आयु १८ वर्ष से लेकर ४० वर्ष तक हैं वही किसान इस Maandhan Yojana मैं अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं और उन्ही किसान भाइयो को यह पेंशन मिलेगा |
और पढ़े –> PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update
इस प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना मैं जब किसान ६० आयु के हो जायेंगे उनको तबसे प्रति माह रु ३००० पेंशन हर महीने मिलेगा | और अगर किसी किसान की इसी दौरान मृत्यु होती हैं तो उस किसान की पत्नी को पेंशन का ५०% प्रतिशत यानि रु १५०० प्रति माह पेंशन मिलेगा | इस योजना द्वारा पेंशन का भुगतान सिर्फ किसान और किसान की पत्नी उन्ही तक सिमित रहेगा | यह पेंशन का भुगतान किसानो के बच्चो को नहीं दिया जायेगा |
Kisan Maandhan Yojana मैं पेंशन मैं कंट्रीब्यूशन कैसे रहेगा ?
जिस किसान भाई के पास २ हेक्टर तक जमींन हैं और जिनकी आयु १८ वर्ष से लेकर ४० वर्ष तक हैं उन किसानो को रु ५५ से लेकर रु २०० तक प्रति माह जमा करना पड़ेगा | और जब यह किसान ६० आयु का होगा तब उस किसान को रु ३००० पेंशन मिलेगा |
इस योजना मैं किसान भाई जितना जमा करेंगे उतना कंट्रीब्यूशन भारत सरकार उनके पेंशन कहते मैं जमा करेगी | जैसे अगर कोई किसान रु १०० जमा करेगा तो सरकार उतनाही पैसा उस किसान भाई के पेंशन कहते मैं जमा करेगा | अभी तक (PMKMY) Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana मैं १९ लाख से ज्यादा किसानोंने अपना नाम रजिस्टर किया हैं |
किसान भाई इस योजना मैं अपना नाम रजिस्टर करने से पहले यह जान ले की उन्होंने भारत सरकार की किसी अन्य योजनाए जैन NPS (National Pension Scheme) नॅशनल पेंशन स्किम, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF / Public Provident Fund), Atal Pension Yojana जैसी किसी योजना मैं उनका नाम रजिस्टर न हो | अगर इसी किसी योजना मैं उनका नाम रजिस्टर हैं तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते |
और पढ़े –> Sukanya Samriddhi Yojana – Super सुरवात करा रु.250 पासून मिळवा अनेक फायदे आपल्या मुलींसाठी
pmkmy online registration
- अपना नाम प्रधान मंत्री मानधन योजना मैं रजिस्टर करवाने हेतु PMKMY Official Website पे जाये
- pmkmy login पे क्लिक करे
- Maandhan Yojana Self Enrollment पे क्लिक करे
- उसके बाद अपनी इनफार्मेशन जमा करके अपना रेजिस्ट्रशन पूरा करे |