Ladli Bahan Yojana – मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए हर महीना रु.१००० घोषित किये

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladli Bahan Yojana – लाड़ली बहन योजना के अंदर MP CM Shivaraj Singh Chouhan इन्होने मध्यप्रदेश वासी महिलाओं के लिए हर महीने १००० रुपये घोषित किये हैं| इस लेख मैं हम पढ़ेंगे विस्तृत जानकारी Ladli Bahna Yojana के विषय मैं |

Ladli Bahna Yojana क्या हैं

मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान ने लडकियोंकी योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की हैं जिसके अपार सफलता के बाद मध्यप्रदेश की महिलाओंके लिए लाड़ली बहन योजना शुरू की हैं| इस योजना के अंदर सभी महिलाओंको प्रति महीना १००० रूपये दिए जाने की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी ने की हैं| माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज चौहान ने ये घोषणा शनिवार को सीहोर में हुए नर्मदा जयंती के दिन किसी नोयोजित कार्यक्रम में की हैं |

Ladli Bahan Yojana Benefits

इस नर्मदा जयंती के दिन आयोजित कार्यक्रम के अवसर पे मुख्यमंत्री जी ने कहा की, लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़कियों के लिए शुरू की थी जिसकी अपर सफलता के बाद मध्यप्रदेश के महिलाओं के लिए नयो योजना लाड़ली बहन शुरू की हैं | इस योजना मैं सभी वर्ग की महिला जो गरीब और मध्य गरीब रेखा (Lower & Lower Middle Class) के निचे होगी उन सभी महिलाओंको इस योजना के अंदर प्रति माह रूपये १००० /- दिए जायेंगे| इस योजना के लिए किसी जाती का उल्लेख नहीं किया गया हैं, यह योजना सभी जाती या वर्ग की महिलाओं की लिए शुरू की गयी हैं| इसीलिए सभी महिलाओं से अनुरोध है की इस योजना का लाभ उठाये|

लाड़ली बहन योजना के फायदे

मुख्यमंत्री जे ने यह भी कहा हैं की, यह योजना का लाभ उठाने वाली हर एक महिला के बैंक अकाउंट मैं यह पैसे जमा किये जायेंगे| उन्होंने यह भी कहा हैं की इस योजने के तहत गरीब और मध्य गरीब रेखा (Lower & Lower Middle Class) के निचे जो महिलाये हैं उन्हें आर्थिक उन्नति प्रदान की जाये| इसी योजना के अंदर मध्यप्रदेश सरकार पांच साल मैं ६०,०००/- हजार करोड़ रूपये खर्च करने वाली हैं|

और पढ़े – Atal Pension Yojana – अटल पेन्शन योजना चा वर्षभरात १ कोटी नोंदणी चा विक्रम

लाड़ली बहन योजना के बारे मैं

देखते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा

इस योजने के शुरू करने से पहले मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना २ इस तरह की योजनाए शुरू की गयी थी पर अब मध्यप्रदेश वासी सभी महिलाओं के लिए ये नयी योजना – लाड़ली बहन योजना शुरू की गयी हैं |

Ladli Behna Yojana Website

लाड़ली बहना योजना के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच नहीं की गयी हैं | तुरंत ही जब Ladli Bahan Yojana Official Website शुरू की जायगी तो वह यहाँ उपडेट की जाएगी |

यह घोषणा करने पूर्व मख्मंत्रीजीने सभी लोगो को नर्मदा जयंती के पवन अवसर पे सभी उपस्थितोंको और राज्य के नागरिकोंको शुभकामनाये दी हैं|

Mukhya Mantri Ladli Bahna Yojana 2023 Launch

मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ५ मार्च २०२३ यानि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के जन्मदिन (shivraj singh chouhan birthday) पर लांच की होगी | इसका सीधा प्रसारण आप यहाँ देख सकते हे | योजना का लॉन्चिंग देखने के लिए यहाँ क्लिक करे –> लाड़ली बहना योजना लॉन्चिंग सीधा प्रसारण

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कब शुरू होगी ?

इस योजना मैं मध्यप्रदेश की महिलाओंको मुख्यमंत्री जीने प्रति माह रु. १०००/ देने की घोषणा की हैं | इस योजना के फायदे जून महीने से शुरू होंगे ऐसा मिले हुए सूत्रों से पता चलता हैं |

सुनिए मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने क्या कहा ?


इसी प्रकार के सभी सरकारी योजनाको जानने के किये हमारी वेबसाइट देखते और भेट करते रहे | हमारा टेलीग्राम चैनल यहाँ जोईन करे – टेलीग्राम चैनल


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment